उत्तराखण्डपौड़ीराजनीति

09 कुल्हाड़ जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों से मांगा समर्थन

क्षेत्र में विकास कार्यों की गति रुकने नहीं देंगे : राणा

कोटद्वार। जनपद पौड़ी की 09 कुल्हाड जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने क्षेत्र भ्रमण कर चुनाव प्रचार शुरू किया। ग्रामीणों जनसंपर्क कर विकास का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि समर्थन देना आपका कर्तव्य व विकास करना मेरा दायित्व है।

शनिवार को जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम पंचायत बरसूडी, भलगांव, महरगांव, भिलडगांव, थानखाल तथा ग्वीनबडा में क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें क्षेत्रीय ग्रामीणों का समर्थन मिला तो वह विकास कार्यों की गति रुकने नहीं देंगे।

उन्होने कहा कि हमने क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं तथा आगे भी विकास करते रहेंगे। हमारे विकास कार्य धरातल पर साफ साफ दिख रहे हैं। राणा ने ग्रामीणों से कहा कि बेरोजगार नौजवान युवाओं के लिए गांवो में छोटे -छोटे उद्योग लगाए जाएंगे। इसके लिए सरकार के कार्ययोजना तैयार करवाने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर निर्वमान जिला पंचायत सदस्य कूलभूषण, राजमोहन नेगी, जितेन्द्र सिंह, निवर्तमान प्रधान सतीशचन्द्र, भीमदत्त कुकरेती, कन्हैया सिंह, सुरेश जुयाल, धर्मप्रकाश, प्रदीप डोबरियाल व सन्दीप सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button