तहसील दिवस: चाकीसैंण में 12 शिकायतें हुई दर्ज
अपर जिलाधिकारी ने शिकायतों के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

पौड़ी। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चाकीसैंण में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल बारह शिकायतें दर्ज की गई। अधिकांश शिकायतें लघु सिंचाई, विद्युत, राजस्व, लोनिवि और शिक्षा विभाग से संबंधित रही।

मंगलवार को राजकीय व्यावसायिक कॉलेज बनास पैठाणी में आयोजित तहसील दिवस में राम सिंह ने ग्राम खंड मल्ला में विद्युत पोल लगाने, दिनेश पंवार ने ओबीसी प्रमाण पत्र, कमल सिंह ने मलुण्ड -चौंरीखाल मोटर मार्ग और अरविंद सिंह द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने बात रखी गयी। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने भी अपनी क्षेत्रीय समस्याएं अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखी।
अपर जिलाधिकारी डा. अनिल सिंह गबर्याल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश देते ही कहा कि तहसील दिवसों का उद्देश्य ही जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह समय पर शिकायतों का निस्तारण करें और क्षेत्रीय लोगों को उसका लाभ प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी स्थानीय लोगों की छोटी -छोटी समस्याओं का निस्तारण अपने ही स्तर से करें, जिससे ग्रामीणों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करन सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विशाल शर्मा, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, सहायक अभियंता जल संस्थान संजय कुमार, सीडीपीओ पूजा रावत, पशु चिकित्साधिकारी डा. प्रीति गौतम व नायब तहसीलदार पूरण प्रकाश रावत सहित अन्य अधिकारी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।











