बाइक सवार दो युवकों से 16.45 ग्राम स्मैक बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा हुआ दर्ज

कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों से स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 94 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि बीईएल रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक संख्या यूके15/1492 में सवार दो युवकों के कब्जे से कुल 16.45 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा- 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों मनदीप नेगी (37) पुत्र स्व. दयाल सिंह निवासी देवी रोड कोटद्वार व अमित चौहान (27) पुत्र स्व. मोहन सिंह चौहान निवासी बेलाडाट चौराहा जगदीशपुर कालोनी कोटद्वार को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद चपराना, मुख्य आरक्षी शशिकांत त्यागी, आरक्षी अशीष बिष्ट, आरक्षी हरीश सीआईयू, आरक्षी उत्तम सीआईयू व आरक्षी गंभीर सीआईयू शामिल थे।


