उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

18.32 ग्राम स्मैक बरामद, दो युवक गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत छह लाख रुपए आंकी

कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने दो युवकों से स्मैक बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत छह लाख रुपए आंकी गयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी ने मुताबिक शनिवार को प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बीईएल मंडी रोड़ तिराहा के पास मोटर साइकिल यूके 15 बी -2330 में सवार दो युवकों रिजवान(25) निवासी झूलापुल स्टेडियम कालोनी कोटद्वार व हिमांशु(23) निवासी लकडी पडाव को चेकिंग हेतु रोका गया। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से 18.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा दोनों युवकों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह बरेली से स्मैक मंगवाकर यहाँ बेचते थे।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा- 95 बीएनएस व 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजा राम डोभाल, अपर उपनिरीक्षक (सीआईयू) अहसान अली व मुख्य आरक्षी ईश्वर सिंह रजवार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button