कमरे में लगी आग, झुलसने से बुजुर्ग की मौत
शारीरिक रूप से विकलांग था मृतक

खटीमा। रविवार रात्री मुडेली क्षेत्र स्थित एक घर में आग लगने से बुजुर्ग की झुलसकर मौत हो गयी। मृतक शारीरिक रुप से विकलांग था। मौके पर पुलिस व अग्निशमन टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम मुडेली में 65 वर्षीय श्याम लाल पुत्र देवी लकवा पड़ने से शारीरिक रूप से विकलांग था। रविवार रात्री वह अपने कमरे में अकेले ही सोए हुए थे। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के दूसरे कमरों से सोए हुए थे। अर्धरात्री पड़ोसियों व घरवालों ने उनके कमरे से धुआं निकलता देख शोर मचाना शुरू किया।
सूचना मिलने पर कोतवाल मनोहर सिंह दसोनी व अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बुजुर्ग की आग से झुलसकर मौत हो चुकी थी।
मृतक बीड़ी पीने का आदि था। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बीड़ी से निकली चिंगारी माना जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


