उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

गांजे के साथ युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस में मुकदमा हुआ दर्ज

पुलिस ने बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 5.6 लाख रुपये आंकी

कोटद्वार। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक युवक से गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 5.6 लाख रुपये आंकी गयी है।

रविवार को जनपद की थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा शंकरपुर चेकपोस्ट पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति अपना बैग लेकर नदी वाले रास्ते की तरफ जाने लगा। पुलिस द्वारा उसके बैग की तलाशी लेने पर 18 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना राज मल्होत्रा(20 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार निवासी पीरुमदारा थाना रामनगर (नैनीताल) बताया। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 5.6 लाख रुपये आंकी गयी है।

थाना धुमाकोट में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमल सिंह रावत, अपर उप निरीक्षक हेमराज पंवार, मुख्य आरक्षी आनंद प्रकाश, आरक्षी शैलेंद्र पेटवाल, वीरेंद्र प्रताप व विपिन कुमार शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button