प्राचीन कांकलेश्वर महादेव में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ विशाल भंडारा हुआ आयोजित
मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के 25 पौधे रोपे गए

पौड़ी। विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम कांसदेव में ग्रामवासियों एवं प्रवासियों बंधुओं द्वारा प्राचीन कांकेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हवन पूजा व भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों तथा प्रवासीजनों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम कांसदेव स्थित कांकेश्वर महादेव में रविवार तीन अगस्त से गणेश पूजा, रुद्र पाठ, कीर्तन एवं मंडाण व शिव ध्वजा यात्रा आयोजित की गई थी। सोमवार को मंदिर प्रांगण में नंदी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन, पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्राम कांसदेव के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में ग्रामीण, प्रवासीजन व अनेक दिशा ध्याणियां मौजूद रही।

मंदिर के मुख्य पुजारी भीलेश्वर प्रसाद कुकरेती ने बताया क्षेत्र का पौराणिक कांकेश्वर महादेव मंदिर प्राचीन मंदिर है। ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक सहभागिता से मंदिर का पुनः जीर्णोधार कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नंदी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई है।
इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति की 25 पौधों का रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मंदिर के सुरक्षाकर्मी बीरेंद्र सिंह रावत द्वारा लीं गई है।
वहीं, समलौंण सामाजिक एवं पर्यावरण संस्था के मीडिया संयोजक जगमोहन डांगी ने पौधारोपण कार्यकम के लिए ग्रामीणों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।














