कार से शराब बरामद, एक गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम के तहत हुयी कार्रवाई, तस्करी में प्रयुक्त कार सीज

पिथौरागढ। धारचूला पुलिस ने चैकिंग के दौरान क्रेटा कार से शराब बरामद कर कार सवार एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी हैं।
कोतवाल धारचूला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आर्मी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक क्रेटा वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान क्रेटा वाहन से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व आठ पेटी अवैध बीयर बरामद हुयी। पुलिस पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम शिवा सिंह ततवाल पुत्र अमर सिंह ततवाल निवासी सिर्खा पांगला हाल निवासी मल्ली बाजार धारचूला बताया।
पुलिस ने आरोपी चालक शिवा सिंह के खिलाफ कोतवाली धारचूला में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्करी मे प्रयुक्त कार को सीज किया है।
अपर उपनिरीक्षक विशन सिंह, आरक्षी भावेश तिवारी, होमगार्ड देवेन्द्र सिंह व होमगार्ड संजय सिंह शामिल थे।










