महाकुंभ में लगी भीषण आग, दर्जनों टेंट खाक
मुख्यमंत्री योगी पहुंचे मेला क्षेत्र, अग्निकांड में कोई हताहत नहीं

प्रयागराज। महाकुंभ क्षेत्र में दोपहर बाद भीषण आग लगने से अनेक टैंट जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लगभग एक डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने सूचना नहीं मिली है। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी मेला क्षेत्र में पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर मुख्यमंत्री योगी से बात कर इस अग्निकांड की जानकारी ली है।

महाकुंभ के मेला क्षेत्र के झूंसी में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। तुलसी मार्ग पर स्थित सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई। लगातार सिलेंंडरों के फटने से आग एक से दूसरे शिविर की ओर फैलती चली गयी। देखते ही देखते आग की चपेट में आने से दर्जनों टेंट व उनमें रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया। जिस दौरान नीचे टेंट में आग लगी पुल के ऊपर से ट्रेन भी गुजर रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी वैभव कृष्ण, एसएसपी कुंभ व मेलाधिकारी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पाने के लिए मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर वाहन व आठ बुलेट मौके पर पहुँची थी। जबकि मीडिया सेंटर से भी दो फायर की गाड़ियां भेजी गयी। फायर वाहनों द्वारा आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ और करीब एक से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने से सभी ने राहत की सांस ली है। घटनास्थल पर एम्बुलेंसे भी मौके पर बुलायी गयी थी।

इस बीच केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन अस्पताल को अलर्ट कर केंद्रीय अस्पताल में आठ बर्न के बेड बढ़ा कर दस स्पेशल डॉक्टर भी बुला लिए गए थे।
वहीं, गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। उधर, डीआईजी वैभव कृष्ण ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। प्रयागराज में ही मौजूद सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य शुरू करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी ने भी खुद मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त यह आग लगी। सिलेंडर फटने व तेज हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर यहां रहने वालों के लिए अब नई टेंट सिटी का इंतजाम किया जा रहा है।
उधर, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर मुख्यमंत्री योगी से बात कर इस अग्निकांड की जानकारी ली है।











