उत्तराखण्डपौड़ी

नीलकंठ महादेव के दर्शन कर पैदल लौट रहा श्रद्धालुओं का दल, रात्रि को घनघोर जंगल में भटका,

पुलिस, एसडीआरएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारी बारिश में चलाया रेस्क्यू, श्रद्धालुओं ने रेस्क्यू टीम का जताया आभार

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला पुलिस ने बीती रात्रि जंगल में भटके श्रद्धालुओं के एक दल का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। नीलकंठ महादेव के दर्शन के पश्चात श्रद्धालुओं का यह दल वापसी के दौरान पैदल मार्ग पर घनघोर जंगल में भटक गया था।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि बीती रविवार की रात्रि करीब नौ बजे में कंट्रोल रूम 112 पर एक सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि चौबीस श्रदालुओं का एक दल नीलकंठ महादेव के दर्शन के पश्चात कोठार गांव नीलकंठ पैदल जंगल मार्ग में गलत दिशा में कहीं भटक गया है।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल द्वारा पुलिस एसडीआरएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जंगल में श्रद्धालुओं की खोजबीन की गई। टीम द्वारा श्रद्धालुओं के मोबाइलों को सर्विलेंस पर लेकर लोकेशन ट्रेस करने के उपरांत उन्हें ढूंढा गया। टीम द्वारा सभी श्रद्धालुओं को पशुलोक बेराज पर लाकर सुरक्षित उनके घर को रवाना किया गया। पुलिस ने बताया श्रद्धालुओं के इस दल में बच्चे भी शामिल थे तथा यह सभी श्रद्धालु ऋषिकेश तथा ज्वालापुर (हरिद्वार) के निवासी थे।

संयुक्त रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक राजेश असवाल चौकी प्रभारी चीला, आरक्षी चंद्रशेखर, पीआरडी जवान तेज सिंह, टीम लीडर रंजना सिंह वन विभाग, मोहित कुमार, बसंत कुमार आशीष रावत, विपिन कुमार, वाहन चालक मनोज कुमार, अपर उप निरीक्षक एसडीआरएफ महावीर सिंह, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, शिवम, अजय व सतीश पांडे शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button