उत्तराखण्डपौड़ी

पौड़ी: आपदाग्रस्त क्षेत्रों के भूगर्भीय सर्वे के लिए भू वैज्ञानिकों की तीन सदस्यीय टीम गठित, भू गर्भीय रिपोर्ट होगी तैयार

पौड़ी। जिला प्रशासन द्वारा जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों को तीव्र गति से किया जा रहा है। जिलाधिकारी खुद राहत कार्यों में नजर बनाए हुए हैं। जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भूगर्भीय सर्वेक्षण हेतु भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के तीन अधिकारियों की टीम गठित की है। यह टीम आपदा से बचाव एवं सुरक्षा पर सुझाव देगी।

जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों को मौके पर राहत राशि उपलब्ध करवाकर सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। जहां उन्हें खाद्य और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की गयी है। वहीं, विभागीय दल क्षतिग्रस्त बिजली व पानी की लाइनों को दुरुस्त करने के साथ वैकल्पिक आपूर्ति भी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग भी क्षेत्रवार क्षति की सर्वे रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभागों को सूचित कर रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों के भूगर्भीय सर्वेक्षण के लिए शासन से पत्राचार किया गया था। जिलाधिकारी के अनुरोध पर शासन ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के तीन अधिकारियों की टीम गठित की है। टीम में उप निदेशक भू वैज्ञानिक डा. अमित गौरव, सहायक भू वैज्ञानिक कृष्ण सिंह सजवाण तथा प्राविधिक सहायक रूचि गोदियाल को शामिल किया गया है। गठित टीम आपदा प्रबंधन विभाग के साथ समन्वय करते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्रों की भूगर्भीय सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही भविष्य में आपदा से बचाव एवं सुरक्षा पर सुझाव देगी।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के अनुसार प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मिले और भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचाव के ठोस उपाय किए जा सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button