उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी
पिथौरागढ: स्मैक के साथ, एक युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत छह लाख चालीस हजार रुपए आंकी गई है।
प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी व एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डे की संयुक्त टीम द्वारा एंचोली के समीप चैकिंग के दौरान रजत सिंह बिष्ट उर्फ टोरस निवासी पंडा की तलाशी के दौरान 21.31 ग्राम स्मैक बरामद उसे मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत छह लाख चालीस हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।











