स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने स्मैक से साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत तीन लाख रूपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिल्ली फार्म रोड पर रेलवे फाटक के निकट एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 10.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल रावत पुत्र जसवंत सिंह रावत निवासी गिवंईस्रोत बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक पंवार, उपनिरीक्षक जयपाल सिंह (प्रभारी सीआईयू), अपर उपनिरीक्षक एहसान अली (सीआईयू), मुख्य आरक्षी उत्तम सिंह (सीआईयू), मुख्य आरक्षी सुनील मलिक व आरक्षी हरीश (सीआईयू) शामिल थे।
