उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना
हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की हुयी मौत

बाजपुर। रेलवे ट्रैक को पार करते वक्त ट्रेन की चपेट मे आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते वक्त घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मुंडिया पिस्तौर देहात निवासी संजय कुमार(38) पुत्र हरिशंकर रविवार सुबह छह बजे करीब गेट नंबर 20 के पास रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। इस दौरान बाजपुर से बरेली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते वक्त घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।











