उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

गांजा समेत एक युवक गिरफ्तार

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजा बरामद किया है। आरोपी युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग दर्ज कर उसे न्यायायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के अनुसार पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम को भूतनाथ टैक्सी स्टैंड के निकट एक युवक के कब्जे से करीब चार किलो गांजा बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने यह गांजा गैरसैंण (चमोली) क्षेत्र में ट्रक वालों खरीदा था। जिसे यहां बेचने के लिए लाया था।

थाना लक्ष्मणझूला में आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी सन्तोष (23) पुत्र रामपाल निवासी ग्राम लीलार मुढिया थाना बिसन्डा तहसील बिसलपुर पीलीभीत (उप्र) को आज न्यायिक रिमांड हेतु पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पौड़ी भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला उप निरीक्षक उत्तम रमोला, मुख्य आरक्षी सुवर्धन, राजीव कवि तथा पीआरडी जवान रवि बडोनी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button