आरती बनी श्रीनगर गढ़वाल की प्रथम मेयर

श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर के मेयर पद पर रोचक मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने राष्ट्रीय दलों भाजपा कांग्रेस को एक किनारे कर बाजी मार ली है। उन्होंने 7959 मत प्राप्त कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय को 1639 मतों से पराजित कर मेयर पद पर विजयी प्राप्त की है। भंडारी नगर निगम श्रीनगर की पहली मेयर होंगी।

भाजपा से बागी होकर मेयर पद हेतु बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरी आरती भंडारी को भारी जनसमर्थन मिल रहा था। इस मैदान में राष्ट्रीय दल भाजपा से आशा उपाध्याय, कांग्रेस से मीना रावत, उत्तराखंड क्रांति दल से सरस्वती देवी के अलावा एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी पूनम तिवारी भी चुनावी मैदान में उतरी थी। इस दौरान भाजपा हाईकामन ने आरती भंडारी व उनके पति लखपत सिंह भंडारी का पार्टी से निष्कासन भी कर दिया था। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने भारी जनसमर्थन के चलते 1639 मतों से विजयी हासिल करते हुए श्रीनगर नगर निगम मेयर पद पर विजयी प्राप्त कर ली है।
इस मुकाबले में भाजपा की आशा उपाध्याय को 6320, कांग्रेस की मीना रावत को 2075, उत्तराखंड क्रांति दल की सरस्वती देवी को 243, निर्दलीय आरती भंडारी को 7959 व निर्दलीय पूनम तिवारी को 2633 मत हासिल हुए हैं।











