अपह्रत किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। थलीसैण पुलिस ने बीरोंखाल से अपह्रत किशोरी को देहरादून से बरामद किया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को सुसंगत धाराओं में आवश्यक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।
थाना थलीसैण में विगत दो फरवरी को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने नामजद तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री बीरोंखाल स्कूल में कक्षा ग्यारह में पढती है। करण उर्फ राहुल अग्रवाल नाम के युवक द्वारा मेरी पुत्री का अपहरण किया गया है। नामजद तहरीर के आधार पर थाना थलीसैण में सुसंगत बीएनएस की धाराओं 137(2),87,64(1) व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान साक्ष्यों का संकलन कर आरोपी की तलाश की गयी। पुलिस टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद आरोपी राहुल अग्रवाल पुत्र मनोहरी लाल निवासी बेडगांव पट्टी मनियारस्यूं कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल को देहरादून रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत किशोरी को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा बरामद किशोरी के साथ बलात्कार करने की पुष्टि की गयी है। पुलिस द्वारा आरोपी करण को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सैयदुल बहार, आरक्षी मनोज, हरीश लाल (सीआईयू) व महिला आरक्षी सुमन शामिल थे।











