उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाटिहरी

हादसा : अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दो शिक्षकों समेत तीन की मौत

चंबा कोटी कालोनी मार्ग पर बागबाटा के समीप हुआ हादसा

टिहरी। जनपद में सोमवार शाम एक आल्टो कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो महिलाओ समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में दो शिक्षक शामिल हैं। इस हादसे पर शिक्षक संघ व स्थानीय ग्रामीणों ने दुख जताया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम पांच बजे चंबा -कोटी कालोनी मार्ग पर बागबाटा के समीप एक कार यूके 07/ एफजी 2356 अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोटी पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर खाई से तीन शव बरामद किए।

शवों की शिनाख्त सोनू कुमार (37) निवासी मदनपुर, हसनपुर हरिद्वार, मोनिका (35) धर्मपत्नी सोनू कुमार निवासी मदनपुर, हसनपुर हरिद्वार व विजय प्रसाद जगूड़ी (37) निवासी गुमानीवाला देहरादून के रूप में हुयी। मृतक सोनू कुमार पीएम श्री इंटर कालेज सेमंडीधार में अतिथि शिक्षक जबकि विजय प्रसाद सहायक अध्यापक विज्ञान पद पर तैनात थे। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।

बताया जा रहा है कि अवकाश खत्म होने के बाद दोनों शिक्षक सोनू कुमार व विजय प्रसाद वापिस अपनी तैनाती स्थल पर जा रहे थे। पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button