हादसा: बोलेरो वाहन पर पहाड़ी गिरा बोल्डर, दो यात्रियों की हुई मौत, चालक समेत छह यात्री हुए घायल
रिखणीखाल से यात्री लेकर कोटद्वार आ रही थी बोलेरो

कोटद्वार। मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सिद्धबली मंदिर के निकट एक बोलेरो वाहन के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक समेत छह यात्री घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो रिखणीखाल क्षेत्र से यात्री लेकर कोटद्वार आ रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर गाड़ी में फंसे शवों को निकाला तथा घायलों को उपचार हेतु बेस अस्पताल पहुंचाया।

सोमवार सुबह आठ बजे बोलेरो वाहन संख्या यूके11 टीए/ 1610 तहसील रिखणीखाल क्षेत्र के किल्बोखाल से आठ यात्रियों को लेकर कोटद्वार आ रही थी। पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे करीब सिद्धबली मंदिर के समीप पुलिस बैरियर से लगभग 250 मीटर आगे बारिश के चलते बोलेरो के ऊपर पहाड़ी से अचानक बोल्डर आ गिरा। इस हादसे में चालक के साथ आगे बैठे दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक समेत छह यात्री घायल हो गए। इस दौरान पीछे से अन्य वाहनों में आ रहे लोगों द्वारा इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर गाड़ी में फंसे शवों को निकाला तथा घायलों को तत्काल उपचार हेतु बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया।

मृतकों की शिनाख्त सतवीर (20) पुत्र राजेन्द्र लाल निवासी ग्राम लेकुली पट्टी किल्बोखाल रिखणीखाल व रविन्द्र (30) उर्फ मोटू पुत्र लक्ष्मण ग्राम बगल्यू तहसील रिखणीखाल तथा घायलों की शिनाख्त वाहन चालक देवेंद्र (29) पुत्र बीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम लेकुली पट्टी किल्बोखाल तहसील रिखणीखाल समेत पंकज (29) पुत्र हरीश निवासी ग्राम लेकुली पट्टी किल्बोखाल तहसील रिखणीखाल, पीयूष (29) पुत्र हरीश ग्राम डिमकी पटोटिया तहसील रिखणीखाल, कु. मीनाक्षी (19) पुत्री बीरेंद्र कुमार डिमकी पटोटिया तहसील रिखणीखाल, कु. सिमरन (19) पुत्री मनीराम ग्राम डिमकी पटोटिया तहसील रिखणीखाल व दिनेश (40) पुत्र सोहनलाल ग्राम बामणखोला तहसील रिखणीखाल के रूप में हुई।

चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया है। जबकि एक अन्य घायल को भी प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर दिल्ली रैफर कर दिया।गया है। बाकी घायलों की स्थित फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।














