हादसा: कार खाई में गिरी, एक की हुयी मौत, एक घायल
रिखणीखाल क्षेत्र में ग्राम गुनेड़ी के नजदीक हुआ हादसा

कोटद्वार। रिखणीखाल क्षेत्र के अंतर्गत एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कार सवार एक अन्य ब्यक्ति घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर एक स्विफ्ट कार संख्या यूके 07/ एजी 0321 ग्राम गुनेड़ी के नजदीक अनियंत्रित होकर सड़क से दो सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कार सवार एक अन्य ब्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल मौ. अकरम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल व मृतक को खाई से निकाला। दुर्घटना में घायल व्यक्ति की शिनाख्त अमित रावत (36) पुत्र केसर सिंह रावत ग्राम गुनेडी के रूप ने हुयी। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय रिखणीखाल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया।।
वहीं, मृतक की शिनाख्त मनवर सिंह (60) पुत्र ठगे सिंह निवासी ग्राम गुनेड़ी के रूप मे हुयी। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा कर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।











