हादसा: कावंड़ियों का ट्रक पलटा, 3 कावड़ियों की मौत, 18 घायल
बुलंदशहर से भंडारे का समान लेकर गौमुख जा रहे थे ट्रक सवार कांवड़िए

टिहरी। ऋषिकेश -गंगोत्री हाईवे पर ताछला के निकट गौमुख गंगोत्री जा रहा कांवड़ियों का एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में तीन कांवड़ यात्रियों की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि 18 कांवड़िये घायल हो गए हैं। ट्रक में सवार सभी कावड़िए बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से भंडारा करने गौमुख गंगोत्री जा रहे थे।
थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर संजय मिश्रा के अनुसार बुधवार सुबह ऋषिकेश -गंगोत्री हाईवे पर लगभग दस बजे भंडारे का समान लेकर हर्षिल जा रहा कावड़ियों का ट्रक संख्या यूपी13 -बीटी/ 8739 फकोट और जाजल के मध्य ताछला मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ता हुआ पलट गया।

हादसे की सूचना मिलने पर एएसपी जेआर जोशी व पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भंडारी ने पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। इस दौरान ट्रक के आगे फंसे एक चार साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला। दुर्घटना में ट्रक के नीचे दबने से तीन कांवड़ियों विक्की (27) पुत्र महेंद्र, सुनील सैनी (42) पुत्र मील चंद और संजय सिंह (46) पुत्र राम सिंह समस्त निवासी सैनियों की बड़ी चौपाल मोहल्ला काश्तवाड़ा सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जबकि इस हादसे में अतर सिंह (60) पुत्र यादराम, मुकेश (59) पुत्र मुरारी लाल, जुगनू (35) पुत्र देवी सिंह, ईश्वर सैनी (49) पुत्र फूल सिंह सैनी, रवि (30) पुत्र अतर सिंह, कुलदीप गिरी (35) पुत्र मुकेश, जम्मन सिंह (70) पुत्र बुद्धु, बनवारी लाल (55) पुत्र किशनलाल, तुषार (17) पुत्र सुनील प्रजापति, भजन लाल (45) पुत्र बाबूलाल, लेखराज (40) पुत्र गोपी सिंह, टिंकू (29) पुत्र रुद्रप्रकाश, मूलचंद (40) पुत्र लक्ष्मण, प्रेम सिंह (50) पुत्र सोहन, राहुल पुत्र किंचित, नकुल (4) पुत्र राहुल, बिशन (34) पुत्र देशराज व विनीत घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी फकोट भर्ती कराया। जहां से उपचार के बाद 15 घायल कावड़ियों को उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर तथा गंभीर रूप से घायल 3 कावड़ियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में सवार सभी 21 कांवड़िए शिव शक्ति सेवा संघ ट्रस्ट सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से जुड़े थे। यह लोग प्रति वर्ष भंडारा कराने गौमुख गंगोत्री जाते हैं। यह बताया जा रहा है कि तीव्र ढलान पर ट्रक चालक ब्रेक पर नियंत्रण नहीं रख पाया। जिसकी लापरवाही के कारण यह हादसा घटित हुआ।
वहीं, दुर्घटना की सूचना पर चिकित्सालय पहुंची जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में कोई लापरवाही न बरती जाए।












