उत्तराखण्डदुर्घटनारूद्रप्रयाग

हादसा: रुद्रप्रयाग में मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, छह घायल

👉 दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी लोग मक्कू में आयोजित मेले में फड़ दुकान लगाकर लौट रहे थे

रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड हाईवे पर बीती शाम एक मैक्स वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत गई। जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। वाहन सवार सभी लोग मक्कू मेले से फड़ लगाकर रुद्रप्रयाग लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार शाम साढ़े छह बजे कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई कि भीरी बाजार के पास एक मैक्स वाहन यूके07/टीए -3326 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग की टीम 108 वाहन समेत घटनास्थल की ओर रवाना हुई। टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू कर सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अगस्त्यमुनि अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में वाहन चालक समेत वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन मक्कू से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था।

इस हादसे में मृतकों की शिनाख्त वाहन चालक विकास पुत्र श्री राम निवासी जनपद बिजनौर (उप्र.), शिशपाल (45) पुत्र फूल सिंह निवासी बिजनौर (उप्र.) के रूप में हुई। जबकि टिल्लू (42) पुत्र जगराम निवासी ग्राम नवादा रायपुर सहादात जनपद बिजनौर (उप्र), सुनील (32) पुत्र रामकुमार निवासी सुन्दरपुर जनपद बिजनौर (उप्र), जौनी कुमार (28) निवासी टांडा माईदास थाना रायपुर सादात जनपद बिजनौर(उप्र), सुनील कुमार (38) पुत्र लीलापत सिंह निवासी जलालपुर सुल्तान थाना कोतवाली देहातजनपद बिजनौर (उप्र), पवन पुत्र रामकुमार निवासी सुन्दरपुर जनपद बिजनौर और नत्थू निवासी जनपद बिजनौर (उप्र) का उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग मक्कू मेले में फड़ दुकान लगाकर लौट रहे थे। इनका वाहन अनियंत्रित होकर वाहन दुपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करता हुआ सड़क से नीचे खेतों में गिर गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button