हादसा: बेकाबू ट्रक ने बाईक सवारों को रौंदा, पिता पुत्र समेत तीन की मौत
कापी किताब खरीदने बाजार जा रहे थे बाईक सवार

हल्द्वानी। रामनगर रोड़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कापी किताब खरीदने बाजार की ओर निकले बाइक पर सवारों को हाईवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने कुचल डाला। हादसे के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे हरिपुर नायक व मूल मलकपुर, थाना भुता जिला बरेली निवासी जय सिंह मौर्य(35) पुत्र प्रीतम लाल मौर्य अपने बेटे 12 वर्षीय भूपेंद्र मौर्य(12) व पड़ोसी शिवम कश्यप(12) पुत्र श्रीराम कश्यप को लेकर स्कूल के लिए कॉपियां खरीदने घर से बाजार को निकले थे। घर से निकलने के कुछ देर बाद हल्द्वानी -रामनगर हाईवे पर कमलुवानगांजा में एक माल के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू दस टायरा ट्रक ने बाईक सवार तीनों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।
इस दर्दनाक घटना में जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर हालत में उनके पुत्र भूपेंद्र और पड़ोसी शिवम को निजी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक जय सिंह अपने मकान मालिक सुरेश के पोल्ट्री फार्म में बीते सात आठ वर्षों से मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक दोनों बच्चे आठवीं कक्षा के छात्र थे। मृतक शिवम का परिवार मूल रूप से रायपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर ट्रक यूके04- सीबी/3334 को सीज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।










