हादसा: अनियंत्रित कार खाई में गिरी कार, चार युवक घायल
चरेख के निकट बीती देर शाम हुआ हादसा

कोटद्वार। रामडी -चरेख मार्ग पर बीती देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार चार युवक घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु बेस चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। चारों घायल युवक जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती शाम पुलिस को सूचना मिली कि रामडी -चरेख मार्ग पर चरेख से पहले एक ट्रिबर कार खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अंधेरे में टार्च की रोशनी के सहारे ग्रामीणों की मदद से खाई में उतरकर चारों घायलों का रेस्क्यू किया। पुलिस टीम द्वारा चारों घायलों को 108 के माध्यम से उपचार हेतु बेस चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
घायलों की शिनाख्त आमिर (25) पुत्र निसार निवासी रमपुरा नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उप्र), सलमान (26) पुत्र हबीब अहमद निवासी सरवर कालोनी नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उप्र), नदीम अंसारी (25) पुत्र अनीस निवासी अमान नगर नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उप्र) व अमान (24) पुत्र फैजल निवासी रमपुरा कालोनी नजीबाबाद जनपद बिजनौर (उप्र) के रूप में हुई है।
