उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने घर से लापता एक नाबालिग किशोरी को जिला बिजनौर से बरामद किया है। इस मामले मे एक आरोपी को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना धुमाकोट में गत दो मार्च को स्थानीय ग्रामीण ने सूचना देकर बताया कि उनकी नाबालिग बहन घर में बिना को बताये अचानक कहीं चली गयी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर नाबालिग किशोरी की खोजबीन शुरू की थी।

थानाध्यक्ष धुमाकोट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खोजबीन के पश्चात नाबालिग किशोरी को देहलावाला ग्रामीण बाजार थाना रेहड़ जनपद बिजनौर (उप्र) से सकुशल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी दीपराज (26 वर्ष) पुत्र मेघराज निवासी स्वालदे पूरब, रामनगर, जिला नैनीताल के खिलाफ बीएनएस की धारा 64,137(2), 351(2) व 3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय के आदेश पर वैद्यानिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक हेमराज सिंह पंवार, मुख्य आरक्षी राकेश आजाद, आरक्षी संजीव कुमार व आरक्षी हरीश (सीआईयू) मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button