मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

कोटद्वार। पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया है। पकड़ा गया अभियुक्त जनपद उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी है।
गोविंद नगर निवासी गौरव मिश्रा ने बीते सोमवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके भाई के घर में काम करने वाले किसी मजदूर ने उनके घर से मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा -305 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करत जांच शुरू के दी थी।
पुलिस टीम द्वारा द्वारा संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में अवलोकन करते हुए चोरी के आरोपी मोहम्मद सारिक पुत्र अब्दुल मजीद निवासी भागूवाला थाना मंडावली जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार को चोरी के मोबाइल फोन सहित नजीबाबाद रोड़ से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह व मुख्य आरक्षी करण यादव शामिल थे।











