संत बाबा पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने आस्था पथ ऋषिकेश से किया गिरफ्तार

कोटद्वार। थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने बीते दिनों संत बाबा पर हुए हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुयी थी। इस घटना के बाद स्थानीय संत समाज में काफी रोष देखा जा रहा था।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि विगत दस मार्च की रात्रि को स्वर्गाश्रम गद्दी के पास सड़क किनारे सो रहे संत बाबा पर अज्ञात बदमाश ने जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था। थाना लक्ष्मणझूला में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तीन पुलिस टीमों का गठन किया था।
चौकी प्रभारी रामझूला उपनिरीक्षक उत्तम रमोला के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में गठित टीम द्वारा देर रात्रि आस्था पथ ऋषिकेश से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्म सिंह राणा पुत्र गुलाब सिंह राणा निवासी सितारगंज उद्यम सिंह नगर बताया।
थानाध्यक्ष पैथवाल ने बताया कि आरोपी घुमक्कड़ किस्म का है। यह विगत डेढ़ वर्षो से ऋषिकेश क्षेत्र में निवास कर रहा है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक उत्तम रमोला, अपर उप निरीक्षक मनोज, आरक्षी सुवर्धन, दिनेश दिलवाल, संजीव व चंद्रपाल शामिल थे।











