नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाबालिक के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमें में सुसंगत धाराओ की बढ़ोत्तरी की गई है।
जानकारी के मुताबिक थाना थलीसैंण में स्थानीय निवासी द्वारा माह फरवरी में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री को संजय कुमार बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।
जांच में जुटी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर इस मामले में आरोपी संजय कुमार निवासी ग्राम कांडई थलीसैण को गत शुक्रवार को नैनीताल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी के विरूद्ध दर्ज मुकदमें में धारा 87, 96, 64 बीएनएस तथा 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढोत्तरी कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।











