नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से नबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया है।
गत बुधवार 16 अप्रैल को स्थानीय ब्यक्ति ने कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
नाबालिग की बरामदगी को लेकर गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रदीप गिरी को गुरुवार 17 अप्रैल को चुलकाना पानीपत (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपूर्द किया है।
पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप गिरी (25) पुत्र स्व. राधेश्याम, निवासी जटोला दामोदरपुर, थाना देवबंद जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शोएब अली, अपर उपनिरीक्षक सुशील कुमार, मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह, आरक्षी हरीश (सीआईयू) व महिला आरक्षी शालिनी शामिल थे।











