उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

शराब पीकर हुड़दंग मचाना पड़ा भारी, पुलिस एक्ट में हुयी कार्रवाई

लक्ष्मणझूला। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले छह युवकों को हिरासत मे लिया है। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के उपरांत पकड़े गए युवाओं के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि मंगलवार शाम भूतनाथ मंदिर के पास में कुछ युवा शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा इन युवकों को पकड़कर उनका स्थानीय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया।

पुलिस द्वारा द्वारा हुड़दंगी युवकों मिन्टू(30) निवासी केदारस्यूं पट्टी डुंगरी (पौड़ी), आशीष रावत(33) निवासी घमण्डपुर निंबूचौड़ कोटद्वार (पौड़ी), बबलू अधिकारी(35) निवासी नाकोट अगस्तमुनी (रूद्रप्रयाग), प्रकाश रावत (33) निवासी बनाली पट्टी रैका प्रतापनगर (टिहरी गढ़वाल), रणवीर नयाल (25) निवासी फुलन सितोन्स्यू (पौड़ी) व लोकेन्द्र सिंह सामन्त(28) निवासी ग्राम कैमतोली थाना हलखेडा (चम्पावत) के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैद्यानिक कार्रवाई की गई है।

वहीं, थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button