उत्तराखण्डहरिद्वार

हरिद्वार में प्रशासन ने चार मदरसे किए सील

थाना श्यामपुर के लालढांंग क्षेत्र में प्रशासन ने की कार्यवाई

हरिद्वार। प्रशासन की टीम ने जनपद में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई जारी रखते हुए चार मदरसों को सील किया है। जांच के दौरान मदरसों के संचालक पंजीकरण नहीं दिखा सके।

शुक्रवार को श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालढांंग में प्रशासन की टीम द्वारा जांच के उपरांत एक तथा गुज्जर बस्ती गैंडीखाता में तीन मदरसों पर सील कार्यवाई की गयी। जांच के दौरान गुज्जर बस्ती के मदरसा अरबिया गुलसने शाह सकलैन को नियमों का पालन न करने तथा मस्जिद और मदरसा एक ही परिसर में चलाने पर नियमों का उल्लंघन पाया गया। जांच के दौरान कोई भी मदरसा जिला समाज कल्याण विभाग में पंजीकृत नहीं पाया गया।

इस कार्रवाई में उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, तहसीलदार प्रियंका रानी, एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा, हल्का लेखपाल, खंड शिक्षा अशिकारी व समाज कल्याण विभाग अधिकारी समेत पुलिस बल मौजूद था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button