अंबेडकर जयंती: मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
डा. अंबेडकर के योगदान को याद कर उनके पदचिन्हों पर चलने का किया आह्वान

पौड़ी। डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत और अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने डा. अंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि डा. अंबेडकर ने सामाजिक न्याय और समानता के लिए आजीवन संघर्ष किया और भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने भी डा. अंबेडकर के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से डा. अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने और उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर का जीवन हमें समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर अन्य विभागों के कर्मचारियों, गणमान्यों द्वारा डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।











