ट्रक से 230 पेटी अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा से उत्तराखंड लायी जा रही थी अवैध शराब की खेप

रुद्रपुर। पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र के अंतर्गत चैकिंग के दौरान एक ट्रक से अवैध शराब की खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने मौके से आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब हरियाणा से उत्तराखंड लायी जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर चैकिंग की जा रही थी।इस दौरान एक ट्रक में अंडे की कैरेटो के पीछे छिपाकर रखी हुई 230 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गयी। पुलिस ने बताया कि मौके से आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त शराब हरियाणा से उत्तराखंड ला रहा था। आरोपी द्वारा पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई है।पुलिस के अनुसार उक्त बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमजद पुत्र इरशाद निवासी ग्राम बसेड़ा थाना शामली (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ मामला दर्ज कर तस्करी प्रयुक्त ट्रक को सीज कर दिया है। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।














