उत्तर प्रदेशधर्म/संस्कृतिलखनऊ

लखनऊ: पंतनगर श्री रामलीला में अंगद -रावण संवाद का हुआ मंचन, मंडलायुक्त रहे मुख्य अतिथि

लखनऊ। पंतनगर सांस्कृतिक समिति द्वारा श्री रामलीला में अंगद -रावण संवाद का मंचन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त लखनऊ उपस्थित रहे। रामलीला मंचन के दौरान भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

पंतनगर में पांचवे दिन रामलीला मंचन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद पंत एवं महासचिव भरत सिंह बिष्ट कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे। रामलीला समिति के अध्यक्ष उमेश सनवाल द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह एवं भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया के युग में भी इतनी बड़ी संख्या में सांस्कृतिक आयोजनों में लोगों का सम्मिलित होना प्रेरणादायी है।

इस अवसर पर उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद पंत द्वारा रामलीला जैसे आयोजनों को वंदनीय एवं प्रेरणादायी बताते हुए उपस्थित दर्शकों को दशहरा एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि आगामी 9 से 18 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाले “उत्तराखंड महोत्सव 2025” को उत्तराखंड समाज एकजुट होकर भव्य एवं दिव्य रूप प्रदान करेगा।

रामलीला में कलाकारों ने अंगद -रावण संवाद का मंचन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला मंचन के दौरान भारी संख्या में जनसमूह ने सांस्कृतिक वातावरण का आनंद लिया।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button