पशुपालक टीकाकरण में करे सहयोग : मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
टीकाकरण अभियान के तहत 58 फीसदी पशुओं का हुआ टीकाकरण

उपपौड़ी। जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशन में खुरपका, मुंहपका टीकाकरण अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में पशुपालन विभाग की टीमें गांव गांव जाकर पशुओं में टीकाकरण कार्य कर रही हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विशाल शर्मा ने बताया कि पिछले माह चार अक्टूबर से प्रारंभ हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1 लाख 60 हजार बड़े पशुओं के लक्ष्य के सापेक्ष 92 हजार 910 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। यह कुल लक्ष्य का 58.06 प्रतिशत है। वहीं, भारत पशुधन ऐप पर 85 हजार 743 एंट्री (92.28 फीसदी) दर्ज की जा चुकी हैं। इसी प्रकार छोटे पशुओं (बकरी आदि) के लिए 1 लाख 25 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस लक्ष्य के सापेक्ष 70 हजार 871 पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। इनकी भारत पशुधन ऐप एंट्री पर 55,352 (78.10 फीसदी) की गयी है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में एफएमडी टीकाकरण अभियान को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत विभाग की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं।ताकि कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि खुरपका, मुंहपका जैसी बीमारी से पशुधन को सुरक्षित रखने का एकमात्र उपाय नियमित टीकाकरण ही है।
उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में आने वाली पशुपालन विभाग की टीमों को पूरा सहयोग देकर अपने सभी पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पशुपालक की सहभागिता से ही यह अभियान सफल हो पाएगा तथा जनपद का पशुधन पूरी तरह सुरक्षित रह सकेगा।
अभियान के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा ग्रामीणों को एफएमडी टीकाकरण के महत्व और पशु स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति भी जागरुक किया जा रहा है। यह अभियान इस वर्ष 17 नवम्बर तक जनपद के समस्त विकासखंडों में जारी रहेगा।
