महाविद्यालय कल्जीखाल में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शोभा रावत का केंद्रीय विश्वविद्यालय शैक्षिक भ्रमण में हुआ चयन
महाविद्यालय परिवार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताया हर्ष

पौड़ी (जगमोहन डांगी)। उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना 2024 के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण
हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शोभा रावत का चयन हुआ है। वर्तमान में डा. रावत पौड़ी जनपद के राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में हिन्दी विभाग में तैनात हैं।
जानकारी देते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शोभा रावत ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण सोमवार 24 मार्च से शनिवार 29 मार्च तक जवाहरलाल नेहरू केंद्रीय विश्वविद्यालय नई दिल्ली में आयोजित होगा। जिसमें विषय विशेषज्ञों एवं विभिन्न विभागों से वार्ता, विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण, शिक्षा के विभिन्न आयामों पर चर्चा तथा ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण इत्यादि शामिल हैं।
महाविद्यालय कल्जीखाल के प्राचार्य प्रोफेसर केबी श्रीवास्तव ने कहा कि इस शैक्षिक भ्रमण योजना से प्राध्यापक के साथ साथ छात्र छात्राएं एवं संस्थान भी लाभान्वित होगा। वहीं, महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ने भी डा. शोभा रावत के केंद्रीय विश्व विद्यालय भ्रमण के लिए चयनित होने पर हर्ष जताया है।











