उत्तरकाशीउत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

रिश्वत लेते पकड़ा गया सहायक समाज कल्याण अधिकारी

देहरादून। सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने उत्तरकाशी में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। समाज कल्याण अधिकारी उत्तरकाशी को आवास आवंटन की पत्रावली प्रेषित करने के एवज में सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा यह रिश्वत मांगी गयी थी।

सतर्कता अधिष्ठान को शिकायतकर्ता ने बताया कि अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। लेकिन वह सहायक समाज कल्याण अधिकारी को मात्र दस हजार रुपये से ज्यादा देने में असमर्थ है।

सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को दस हजार रुपये लेकर पुरोला से सोनाली गांव के पास मोरी जाने वाले रास्ते पर बुलाया गया। जहां सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को शिकायतकर्ता से दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

सतर्कता टीम द्वारा गिरफ्तारी के बाद उसके आवास की तलाशी लेकर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी। बाद में टीम उसे अपने साथ देहरादून ले गयी।

उधर, निदेशक सतर्कता डा. वी मुरूगेशन ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली ट्रैप टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button