एंटी ड्रग कार्यशाला में नशे के दुष्परिणाम बताकर किया जागरूक
राजकीय पालिटेक्निक में छात्र छात्राओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

कोटद्वार। राजकीय पॉलिटेक्निक में नशा मुक्त भारत के तहत एंटी ड्रग कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में छात्रों को मादक पदार्थ द्वारा होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर जागरूक किया गया।

शनिवार को स्थानीय हल्दुखाता स्थित राजकीय पालिटेक्निक में आयोजित एंटी ड्रग कार्यशाला में पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें मादक पदार्थों द्वारा होने वाले शारीरिक व सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को एक बेहतर नशा मुक्त समाज बनाने हेतु योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार तथा विभागाध्यक्ष कंप्यूटर विज्ञान ओम शंकर द्वारा उपस्थित छात्रों को नशे से दूर रहने व नशा उन्मूलन में सहयोग देने की शपथ दिलाई गई। कार्यशाला में छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का संचालन भारत पाल सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता सुदर्शन छाबा, रमेश तोमर, नेहा पांडे, रणवीर सिंह, हिमानी अधिकारी, मोहम्मद यूसुफ, प्रिया सक्सेना व अमृता रावत आदि उपस्थित रहे।


