उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिपौड़ी

बैकुंठ चतुर्दशी मेला: काबीना मंत्री डा. रावत ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली

समस्त विभागों को आपसी समन्वय के साथ मेले को भव्य बनाने के दिए निर्देश

श्रीनगर। काबीना मंत्री एवं स्थानीय विधायक डा. धन सिंह रावत द्वारा आगामी 4 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में काबीना मंत्री ने समस्त विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मेले को भव्य, सुरक्षित और आकर्षक बनाने के किए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में काबीना मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर की सांस्कृतिक पहचान है। नगर निगम के तत्वाधान में यह मेला पहली बार आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग समन्वित प्रयासों से यह सुनिश्चित करें कि यह आयोजन प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में श्रीनगर की पहचान को सशक्त बनाए। बैठक के दौरान डा. रावत ने ट्रैफिक प्लान, स्टार नाइट, कलश यात्रा और महिला सुरक्षा की तैयारियों को लेकर पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। काबीना मंत्री डा. रावत ने लोक निर्माण विभाग को मेले में लगाए जाने वाले झूलों और अन्य संरचनाओं का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिये ताकि आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को मेले में स्वास्थ्य शिविर और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जल संस्थान को तीन स्टैंड पोस्ट व टैंकर की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा विद्युत विभाग को गढ़वाल विश्वविद्यालय से मंदिर गेट तक लाइटिंग व्यवस्था व निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही परिवहन विभाग को कीर्तिनगर, श्रीकोट और धारीदेवी से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लोकल वाहनों की आवाजाही बढ़ाने के निर्देश दिए। डा. रावत ने कहा कि श्रीनगर शहर की परिवहन असुविधा को दूर करने के लिए तीन माह के भीतर पांच ई-रिक्शा और दो नगर बसें उपलब्ध करायी जाएंगी।

महापौर नगर निगम श्रीनगर आरती भंडारी ने मेले की रूपरेखा की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीनगर बाजार को आकर्षक बनाने के लिए विशेष लाइटिंग और सजावट की जाएगी। मेले को नयापन देने के लिए व पहाड़ी परिधानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “पहाड़ी फैशन शो” जैसे क्रियाकलाप को शामिल किया गया है। मेले में महिला बालीबाल प्रतियोगिता को शामिल किया जाना इसकी भव्यता और व्यापकता को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता आयोजन के लिए रामलीला मैदान को स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है।

बैठक में नगर आयुक्त नूपूर वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल नेगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत तथा समस्त पार्षद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button