उत्तराखण्डपौड़ी

बैंकर्स अपने पास रोजगार योजनाओं के आवेदनों को लंबित न रखें: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने डीएलआरसी की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

पौड़ी। बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति (डीएलआरसी/डीसीसी) की बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेठी गठित कर केसीसी के आंकड़े में एकरूपता नहीं होने पर 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित विभागीय अधिकारियों व बैंक शाखा प्रबंधकों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि लंबित आवेदनों को स्वीकृत करना सुनिश्चित करें तथा किसी आवेदक द्वारा पूरे दस्तावेज जमा नहीं कराए गए तो उनसे दस्तावेज मंगवाकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी डा. चौहान ने जिला पर्यटन अधिकारी को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिये हैं। पर्यटन विभाग को बीस होम स्टे का वार्षिक लक्ष्य दिया गया था। जिसमें चौदह आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से नौ आवेदन स्वीकृत हुए जबकि एक आवेदन निरस्त हुआ बाकी शेष आवेदनों पर कार्यवाही गतिमान है।

वहीं, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में वार्षिक लक्ष्य सोलह के सापेक्ष उन्नीस आवेदन प्राप्त हुए व चौदह आवेदन स्वीकृत किये गए जबकि एक आवेदन निरस्त किया गया व अन्य आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड में एकरूपता आंकड़ा नहीं आने पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेठी गठित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बीते वर्ष माह दिसम्बर तक 34170 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गये हैं। उन्होंने संबंधित बैंक अधिकारी व रेखीय विभागीय अधिकारियों को किसानों के अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश भी दिये।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने नाबार्ड व आरसेटी द्वारा जनपद में कराए गये कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि नाबार्ड द्वारा जनपद में कराए गये कार्यों व आरसेटी द्वारा महिलाओं को दिये गये प्रशिक्षण की जाचं करें।

बैठक में लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार में पौड़ी गढ़वाल जनपद पहले स्थान पर है। उन्होने बताया कि वार्षिक लक्ष्य 900 के सापेक्ष 803 लोगों को ऋण वितरित किया गया है। वहीं आरसेटी निदेशक ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एलईडी बल्ब व मोबाइल रिपेयरिंग के लिए वार्षिक लक्ष्य एक हजार दिया गया था। जिसमें अभी तक 820 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

बैठक में लीड बैंक अधिकारी प्रताप सिंह राणा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोमनाथ गर्ग, निदेशक आरसेटी मीनाक्षी शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, डीडीएम नाबार्ड हिमांक शर्मा, प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक आशीष बडोनी, एसबीआई से तरुण राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button