बकरियां चुगाने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, मौके पर हुयी मौत
गढ़वाल वन प्रभाग की थलीसैंण रेंज का है मामला

बैजरो(महिपाल पटवाल)। विकास खंड बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम सभा बिरगणा के ग्राम तोल्यूं निवासी बुजुर्ग की भालू के हमले में मौत हो गयी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। यह मामला गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत थलीसैंण रेंज का है।
मृतक परिजनों के मुताबिक रविवार रोजाना की भांति सुबह आठ बजे बलबीर सिंह (74 वर्ष) गांव के नीचे गदेरे में बकरियां चुगाने गए थे। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बलबीर सिंह के मुंह पर गंभीर चोट आने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
वहीं, स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने घटना का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान को मृतक का पोस्टमार्टम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो में करवाने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने तथा घटनास्थल के आसपास वन विभाग को गश्त करने के निर्देश दिए। प्रशासन ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया है।
उधर, गढ़वाल वन प्रभाग की थलीसैंण रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीड़ित परिवार को विभागीय नियमानुसार छह लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।











