बीईएल ने सीएसआर योजना के तहत नगर निगम को दी 1500 स्ट्रीट लाइटें
विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने शहर के विकास कार्यों में सहयोग के लिए बीईएल महाप्रबंधक को दिया धन्यवाद

कोटद्वार। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा एक कार्यकम में नगर निगम को सीएसआर योजना के तहत स्ट्रीट लाइटें प्रदान की गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी उपस्थित रहीं। उनके द्वारा बीईएल के उपस्थित अधिकारियों से आगे भी विकास कार्यों में सहयोग की अपील की गई।

शुक्रवार को नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कहा कि पिछले वर्ष फरवरी माह में उनके द्वारा कोटद्वार क्षेत्र के लिए बीईएल से स्ट्रीट लाइटो की मांग की गई थी। जिसके तहत आज बीईएल द्वारा नगर निगम को 1500 स्ट्रीट लाइटें उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में स्थित बीईएल एक ऐसा संस्थान है। जहां से बने उत्पाद न सिर्फ देश भर में बल्कि विदेशों में भी जाते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीईएल कोटद्वार द्वारा तैयार डिफेंस सिस्टम का उपयोग हमारी बैलिस्टिक मिसाइलों में हुआ था।

विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने कहा कि बीईएल द्वारा पूर्व में शहर में सीसीटीवी कैमरे व झंडीचौड़ अस्पताल में प्रसूति गृह का निर्माण करवाया गया था। वर्तमान में बीईएल द्वारा कोटद्वार बेस अस्पताल में करीब दो करोड़ की लागत से मेमोग्राफी लैब बनाई जा रही है तथा बेस अस्पताल की लैब को आधुनिक बनाने का काम भी बीईएल के सहयोग से चल रहा है। मेमोग्राफी लैब बनने से महिलाओं को स्तन कैंसर की जांच की सुविधा मिल सकेगी।

कार्यक्रम में उन्होंने महाप्रबंधक बीईएल से नदियों में साफ सफाई, निगरानी के लिए कैमरे लगाने, बीईएल से आगे 2000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाने व अन्य विकास कार्यों में सहयोग का अनुरोध किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के महाप्रबंधक अम्बरीश त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी के प्रयासों व बीईएल की सीएसआर योजनाओं के माध्यम से कोटद्वार को लगातार लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी के सुझावों पर बीईएल गंभीरता से कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने वर्षा ऋतु को देखते हुए घरों के आसपास साफ सफाई बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि घर का कूड़ा नदियों या नालों में ना फेंकें और स्वच्छता का संदेश बच्चों तक पहुंचाएं। उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान की भी सराहना की गई।
कार्यक्रम में बीईएल के महाप्रबंधक अम्बरीश त्रिपाठी, महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत, नगर आयुक्त पीएल. शाह, पार्षदगण सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।












