जयंती पर भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत को किया याद

कोटद्वार। महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रनिर्माता व भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती के अवसर राजकीय पॉलिटेक्निक में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

हल्दुखाता स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पं. गोविंद बल्लभ पंत ने शिक्षा व चिकित्सा के विकास के लिए अनेक कार्य किए थे। इसके चलते आज उनके नाम पर उत्तराखंड समेत देश में भी शिक्षण एवं चिकित्सा संस्थान स्थापित हैं। उन्होंने कहा कि हमें पं. गोविंद बल्लभ पंत के सिद्धांतों को अपनाकर कार्य करने होंगे। यहीं उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर “हिमालय बचाओ, जीवन बचाओ” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन भरत पाल सिंह ने किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष ओम शंकर सिंह, व्याख्याता सुदर्शन छाबा व अमर सिंह समेत कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।


