बिजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा पेशकार, रिश्वत ले रहा था दस हजार
आरोपी को देहरादून ले गयी विजिलेंस टीम

रुड़की। विजिलेंस की टीम ने अपर तहसीलदार के पेशकार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा भूमि संबंधी एक मामले में यह रिश्वत मांगी गयी थी। टीम आरोपी पेशकार को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत देहरादून लेकर चली गयी। विजिलेंस टीम द्वारा अचानक की गयी इस कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 मे शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहिन का कृषि भूमि से सबंधित वाद न्यायालय तहसीलदार में लंबित है। इस मामले में अपर तहसीलदार के पेशकार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत की जांच करने के उपरांत देहरादून से सोमवार को रुड़की पहुंची विजिलेंस की टीम ने पेशकार को रंगे हाथ पकड़ने के लिए तहसील परिसर में जाल बिछाया था। शिकायतकर्ता ने अपर तहसीलदार के पेशकार रोहित को जैसे ही रिश्वत के दस हजार रूपये पकड़ाए। विजिलेंस की टीम ने तत्काल उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
बिजिलेंस टीम द्वारा आरोपी पेशकार से काफी देर पूछताछ करने के बाद उसके घर की तलाशी ली गयी। टीम कागजी कार्रवाई के बाद पेशकार को लेकर देहरादून चली गई।











