उत्तराखण्डखेल/मनोरंजनपौड़ी

द्वारीखाल में ब्लाक स्तरीय शरद व शीत कालीन क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ आगाज

शिक्षा के साथ -साथ खेल शारीरिक और मानसिक विकास का एक महत्वपूर्ण साधन है : प्रमुख बीना राणा

कोटद्वार। विकासखण्ड द्वारीखाल में तीन दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय शरद व शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज आगाज हो गया। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बीना राणा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

गुरुवार को डाडामण्डी क्रीडास्थल में आयोजित ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीना राणा प्रमुख द्वारीखाल एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि को खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गयी। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक जय सिंह बिष्ट द्वारा खेलकूद कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देकर कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया गया।

जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा ने आयोजक मण्डल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजनों से हमारे बच्चों की खेल के प्रति जागरूकता बढेगी तथा उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेन्द्र नेगी ने समस्त आगन्तुकों को कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार प्रकट करते हुए निर्णायक मण्डलों एवं आयोजकों को पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीना राणा ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेल शिक्षा के साथ -साथ शारीरिक और मानसिक विकास का भी एक महत्वपूर्ण साधन है। विद्यार्थी जीवन में खेल उन्हें स्वस्थ, अनुशासित और आत्मनिर्भर बनाता है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मे आरक्षण का लाभ दिया गया है।

इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में 600 मी. बालक दौड में राजखिल संकुल के कृष्ण कुमार माध्यमिक विद्यालय सतपुली प्रथम, ठंठोली के आदित्य नेगी द्वितीय एव सुराडी के अर्णव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मी. बालिका वर्ग में डाबर संकुल से कु. सुनैना राउमावि जुयालगांव ने प्रथम, कु. मानवी रामावि बमोली ने द्वितीय एवं कु. आयुषी राउप्राववि बिरमोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को मैडल वितरित कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन ब्लाक खेल समन्वयक जय सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनमोहन बिष्ट पूर्व एडीओ पंचायत, भीम सिंह बिष्ट अध्यक्ष प्रान्तीय शिक्षक संगठन, माधवी कोटनाला, नवीन कनौजिया अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संगठन, मनीष राणा जिला मंत्री पौडी, मनमोहन सिंह चैहान, रविन्द्र चौहान, जगमोहन देवरानी, लतीफन बेगम, कृष्णपाल सैनी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र -छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button