उत्तराखण्डपौड़ी

पाबौ में हुआ विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव, युवा प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

पौड़ी। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकासखंड पाबौ में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास साथ संपन्न हुआ। आयोजित महोत्सव में युवाओं ने लोकसंस्कृति, साहित्य और कला के विविध आयामों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्येष्ठ प्रमुख राजपाल सिंह गुसाईं ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन में सामूहिक लोकगीत, लोकनृत्य, भाषण, कविता लेखन, कहानी लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं।

आयोजित महोत्सव में सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता में महिला मंगल दल ग्राम छानी प्रथम, राजकीय इंटर कालेज जगतेश्वर द्वितीय और राजकीय इंटर कालेज चिपलघाट तृतीय स्थान पर रहे। सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज बिडोली प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय व महिला मंगल दल तृतीय स्थान पर रहे।

भाषण प्रतियोगिता में रोहित भण्डारी ने प्रथम, कु. स्नेहा भंडारी द्वितीय और कु. रिया नेगी तृतीय स्थान पर रहे।
कहानी लेखन प्रतियोगिता में कु. आरुषि प्रथम, कु. रिया द्वितीय और कु. साक्षी तृतीय स्थान पर रही। कविता लेखन प्रतियोगिता में कु. सुहानी ने प्रथम और कु. प्रियांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में ऋषभ ने प्रथम, प्रिंस नेगी ने द्वितीय और कु. आफिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र फोनिया, खंड विकास अधिकारी धूम सिंह कोहली, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदेश बहुगुणा, कनिष्ठ प्रमुख शिवानी रावत व जिला पंचायत सदस्य भरत रावत सहित अन्य उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button