उत्तराखण्डपौड़ीशिक्षा

पुस्तक मेला: तीन सौ से अधिक पुस्तकों का निःशुल्क वितरण

कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित पुस्तक मेले में पहले दिन हर वर्ग के पुस्तक प्रेमियों की संख्या देखी गयी। इस दौरान तीन सौ से अधिक पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया।

गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डा. लवनी आर राजवंशी द्वारा किया गया। प्रथम दिन चार दर्जन से अधिक पुस्तक प्रेमियों द्वारा अपनी रुचि तथा आवश्यकतानुसार पुस्तक मेले का लाभ उठाया गया। जिनमें महाविद्यालय के छात्र छात्राएं तथा बाहर से आए हर वर्ग में अन्य लोग अपनी मनपसंद की पुस्तके पढ़ते व ढूंढते दिखाई दिए।

इस दौरान आयोजकों द्वारा तीन सौ से अधिक पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया। वहीं, स्टडी सेंटर की समन्वयक डा. प्रीति रावत द्वारा समस्त मीडियाकर्मियों व पुस्तक प्रेमियों का आभार ब्यक्त किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button