उत्तराखण्डपौड़ी

गुलदार के हमले में बछड़ा घायल, ग्रामीणों में दहशत

पौड़ी (जगमोहन डांगी)। विकासखण्ड कल्जीखाल की पट्टी के मनियारस्यूं क्षेत्र के ग्रामीणों में गुलदार ने घर के चौक में बंधे एक बछड़े को हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग्राम चुरेड़ के पूर्व प्रधान एवं पशुपालक बलवीर सिंह सजवाण ने बताया कि आज सुबह उन्होंने अपने चौक पर दुधारू गाय व बछड़े को बांधा था। इस बीच अचानक आ धमके गुलदार ने बछड़े पर हमला कर दिया। उनके द्वारा शोर मचाने के बाद गुलदार बछड़े को घायल कर भाग गया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक क्षेत्र में लगातार गुलदार की दहशत बनी हुई है। पूर्व प्रधान व पशुपालक बलबीर सिंह सजवान ने इस घटना की सूचना नागदेव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को देकर क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने व सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button