पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु दुधारखाल में लगेगा शिविर
शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी
पौड़ी। विकास खंड जयहरीखाल के अंतर्गत दुधारखाल में राज्य के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं आश्रितों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु 28 फरवरी शुक्रवार को एक भ्रमण शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में पूर्व सैनिकों के दस्तावेजों की जांच व जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (अ.प्रा.) वीपी भट्ट ने बताया कि शिविर में पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिए भाग-दो आदेश, डिस्चार्ज बुक, आश्रित प्रमाण पत्र, डिमाइज ग्रांट, पता परिवर्तन, द्वितीय विश्व युद्ध पेंशन, पेंशन संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन, जीवन प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शिविर में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
शिविर में वेतन लेखा कार्यालय गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर लैंसडाउन के प्रतिनिधि पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों की वित्तीय एवं पेंशन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडौन ने क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगामी शुक्रवार को इस भ्रमण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।











