उत्तराखण्डखेल/मनोरंजन

38 वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार के लिए 20 जनवरी को जिले में पहुंचेंगे कैंटर

22 जनवरी को मौली और तेजस्वनी कोटद्वार से करेंगे प्रवेश

पौड़ी। 38वें राष्ट्रीय खेलों की गतिविधियों के व्यापक प्रचार -प्रसार के लिए कैंटर 20 जनवरी तथा मशाल तेजस्वनी व शुभकंर मौली 22 जनवरी को जिले में प्रवेश करेंगे। कैंटर के माध्यम से जिले में विभिन्न स्थानों में अलग -अलग प्रचार -प्रसार होगा। 24 जनवरी को रामलीला मैदान पौड़ी में पांडवाज ग्रुप शो के माध्यम से राष्ट्रीय खेल गतिविधियों का प्रचार प्रसार करेंगे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान के अनुसार आगामी 20 जनवरी को पौड़ी जिले में एक कैंटर कोटद्वार -दुगड्डा -नैनीडांडा तथा 21 जनवरी को धूमाकोट -बीरोंखाल -थलीसैंण होते हुए पाबौं पहुंचेगा। दूसरा कैंटर 20 जनवरी को यमकेश्वर से प्रवेश कर द्वारीखाल -जयहरीखाल तथा 21 जनवरी को जयहरीखाल से रिखणीखाल -सतपुली -पोखड़ा से होते हुए एकेश्वर पहुंचेगा। तीसरा कैंटर श्रीनगर से खिर्सू -पौड़ी और अगले दिन पौड़ी से प्रस्थान कर कोट -कल्जीखाल में प्रवेश करेगा। यात्रा के दौरान कैंटर विभिन्न स्थानों में राष्ट्रीय खेलों का प्रचार -प्रसार करेगा।

जिला क्रीड़ा अधिकारी डुकलान ने बताया कि 22 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का शुभकंर मौली और मशाल तेजस्वनी कोटद्वार से जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। मौली और तेजस्वनी कोटद्वार से दुगड्डा -लैंसडौन होते हुए जयहरीखाल तथा 23 जनवरी को गुमखाल -सतपुली -पाटीसैंण -अगरोड़ा होते हुए जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचेगी। 24 जनवरी की सुबह कंडोलिया मैदान से रैली रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां पांडवाज ग्रुप का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के पश्चात मौली और तेजस्विनी श्रीनगर जाएंगे। 25 जनवरी को दोनों श्रीनगर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। डुकलान ने खेल प्रेमियों और जनता से राष्ट्रीय खेलों के लिए चल रही रैली का स्वागत करने और हिस्सा बनने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button